scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशदेश में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या हुई 107, कोच्चि में एक ब्रिटिश नागरिक पाया गया पॉज़िटिव

देश में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या हुई 107, कोच्चि में एक ब्रिटिश नागरिक पाया गया पॉज़िटिव

ये आंकड़े 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक के हैं. ताज़ा संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं जिनमें सबसे ज़्यादा संख्या इटली के नागरिकों की हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड- 19 के कुल मामलों की संख्या 107 हो गई है. ये आंकड़े 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक के हैं. ताज़ा संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं जिनमें सबसे ज़्यादा संख्या इटली के नागरिकों की हैं. हालांकि, इसके बाद आए एक और अपडेट में पता चला कि महाराष्ट्र में नया मामला सामने आया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ’59 साल की एक महिला कोरोना के टस्ट में पॉज़िटिव पाई गई है. वो रूस और कज़ाकिस्तान गई थीं.’ इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई.

ब्रिटिश नागरिक के पॉज़िटिव पाए जाने पर कोच्चि हवाईअड्डे पर 19 अन्य भी हिरासत में

कोच्चि हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाले 20 यात्रियों को उड़ान भरने से कुछ देर पहले रविवार को हिरासत में ले लिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्रियों में से एक ब्रिटिश नागरिक के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया. इसके साथ ही केरल में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 20 हो गई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को संक्रमित पाए गए व्यक्ति को नजदीक के सरकारी अस्पताल में अलगाव वार्ड में ले जाया गया है. 20 यात्रियों को हिरासत में लेने के बाद दोपहर को विमान ने दुबई के लिए उड़ान भरी.

इससे पहले, दुबई जाने वाले अमीरात के विमान से कम से कम 289 यात्रियों को यहां हवाईअड्डे पर उतार लिया गया था. ब्रिटेन के एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया था. बहरहाल, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि जब विमान रवाना हुआ तो उसमें कितने यात्री सवार थे.

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन का यह यात्री 19 लोगों के उस समूह का हिस्सा है जो केरल के मुन्नार शहर में छुट्टियां मना रहा था और निगरानी में था. उन्होंने बताया कि वह मुन्नार में अधिकारियों को सूचित किए बगैर कोच्चि हवाईअड्डा पहुंचने के लिए समूह में शामिल हो गया.

अधिकारी ने बताया कि जब जांच के नतीजे आए तो अधिकारियों को मालूम चला कि वह कोच्चि हवाईअड्डे पर है और अमीरात के एक विमान से यात्रा कर रहा है. पहले तो उसके समूह के सभी 19 यात्रियों को उतारने का फैसला किया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘अब बाकी के 270 यात्रियों को भी उतारने और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजने का फैसला किया गया है.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments