scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशसैनिकों के सम्मान में सहकारी संस्थाएं ‘ब्लड बैंक’ स्थापित करेंगी : दिल्ली के मंत्री

सैनिकों के सम्मान में सहकारी संस्थाएं ‘ब्लड बैंक’ स्थापित करेंगी : दिल्ली के मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) दिल्ली के सहकारिता मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सहकारी संस्थाएं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल सैनिकों के सम्मान में एक समर्पित ‘ब्लड बैंक’ स्थापित करेंगी।

सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल दिल्लीवासियों को लाभान्वित करेगी बल्कि आपात स्थितियों में रक्त की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगी।

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष और द्वारका स्थित ‘फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसायटी’ के रजत जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय सेना के साहस ने हर नागरिक को गर्व महसूस कराया है। सैनिकों के सम्मान में ब्लड बैंक स्थापित करना उनकी सेवा को सम्मान देने का छोटा सा प्रयास है।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी को ‘‘सहकारी क्षेत्र में आदर्श राज्य’’ बनाना है। सहकारिता केवल आर्थिक ही नहीं बल्कि सामाजिक सशक्तीकरण का भी माध्यम है।

सिंह ने बताया कि दिल्ली में करीब 2,000 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी हैं और इनमें सहकारी स्टोर खोले जाएंगे ताकि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिल सके और ग्रामीण उत्पादों की विपणन व्यवस्था को प्रोत्साहन मिले।

भाषा राखी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments