लातूर, चार मई (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में बहुउद्देश्यीय सहकारी ऋण सोसायटी में आठ करोड़ रुपये के गबन के सिलसिले में पिछले 18 महीनों से फरार एक कैशियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सोमनाथ पंडित को शुक्रवार रात धाराशिव जिले से गिरफ्तार किया गया था और शनिवार को उसे लातूर अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे सात मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, माहेश्वरी बहुउद्देशीय सहकारी पतसंस्था से 8 करोड़ 18 लाख 89 हजार 750 रुपये की कथित हेराफेरी के संबंध में फरवरी 2024 में मामला दर्ज किया गया था।
शिकायत में कहा गया कि शाखा प्रबंधक और कैशियर ने पैसे की हेराफेरी की। पुलिस ने क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव, शाखा प्रबंधक और कैशियर सोमनाथ पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम को सूचना मिली थी कि पंडित ढोकी इलाके में अपने भाई की दुकान पर आने वाला है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात करीब 10 बजे उसे मौके से पकड़ लिया।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.