इटावा (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) इटावा जिला जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गयी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जेल अधीक्षक राम धनी ने बताया कि हत्या के एक मामले में अक्टूबर 2020 से आजीवन कारावास की सजा काट रहा निहाल सिंह (70) बृहस्पतिवार को अपरान्ह डेढ़ बजे के आसपास अपने कपड़े धो रहा था, तभी वह गश खाकर गिर गया।
उन्होंने बताया कि थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम भैसाई के रहने वाले निहाल सिंह को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया। कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
भाषा सं आनन्द वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.