scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशश्रींकांत शिंदे के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाने पर विवाद, मंदिर अधिकारी हटाये गये

श्रींकांत शिंदे के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाने पर विवाद, मंदिर अधिकारी हटाये गये

Text Size:

उज्जैन, 19 अक्टूबर (भाषा) उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे के मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश को लेकर उठे विवाद के बाद एक अधिकारी को हटा दिया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

सूत्रों ने पहले बताया था कि कल्याण के लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे को बृहस्पतिवार शाम को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी गई थी, जबकि ऐसा करना प्रतिबंधित है।

विपक्षी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की।

मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने शनिवार को बताया कि दर्शन व्यवस्था के प्रभारी विनोद चौकसे को कथित लापरवाही के कारण उनके पद से हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि तीन सुरक्षाकर्मियों को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है और कड़े निर्देश जारी किये गये हैं ताकि फिर ऐसा न हो।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments