scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशसिनेमाघर में महिलाओं को भगवा शॉल हटाने पर विवाद, BJP ने कहा- शिवसेना बनी 'जनाब' पार्टी

सिनेमाघर में महिलाओं को भगवा शॉल हटाने पर विवाद, BJP ने कहा- शिवसेना बनी ‘जनाब’ पार्टी

नासिक के एक सिनेमाघर में बुधवार को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने आईं कुछ महिलाओं को कथित तौर पर सिनेमाघर में प्रवेश करने से पहले उनके भगवा शॉल को हटाने के लिए कहा गया था.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक एक सिनेमाघर में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए कुछ महिलाओं को कथित भगवा शॉल में ऐंट्री ना करने देने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य की शिवसेना सरकार की आलोचना की है.

बीजेपी ने इस घटना को लेकर गुरुवार को शिवसेना पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या यही उनका हिंदुत्व है.

नासिक के एक सिनेमाघर में बुधवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने आईं कुछ महिलाओं को कथित तौर पर सिनेमाघर में प्रवेश करने से पहले उनके भगवा शॉल को हटाने के लिए कहा गया था.

इस घटना को लेकर राज्य की बीजेपी इकाई ने एक ट्वीट किया कि, ‘हरा, तेरा खून चमका, खोया हिंदुत्व धनुष’
जाति, धर्म और कबीले को छोड़कर बनी जनाब सेना’. द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए नासिक में भगवा शॉल पहन कर आईं महिलाओं को सिनेमाघर में प्रवेश देने से पहले शॉल हटाने के लिए कहा गया था. उद्धव जी, क्या यह आपके हिंदुत्व का रूप है ?’

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर आधारित है.


यह भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स पर IAS नियाज खान ने कहा- मुस्लिम ‘कीड़े’ नहीं हैं, उनकी हत्याओं पर भी बने फिल्म


share & View comments