बरेली (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च (भाषा) बरेली जिले के बहेड़ी इलाके में होली के हुड़दंग के दौरान एक धर्मस्थल पर रंग पड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद रास्ता जाम और पुलिस पर पथराव के सिलसिले में लगभग 200 लोगों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने शनिवार शाम को बताया कि शुक्रवार की दोपहर होली के जश्न के दौरान इस्लाम नगर इलाके में कुछ लोगों ने पिचकारी से एक धर्म स्थल पर रंग छिड़क दिया जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने रंग डालने वालों की पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि दोपहर में मामला किसी तरह रफा-दफा हो गया, लेकिन देर शाम कुछ शरारती लोगों ने बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया।
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर मार्ग जाम कर रहे लोगों ने पथराव किया जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी दलबीर सिंह, दारोगा सुनील भारद्वाज और एक आरक्षी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी तादाद में पीएसी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर रास्ता जाम कर रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर किया। शुक्रवार पूरी रात बहेड़ी और आसपास इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हंगामा करने वाले लोगों को शनिवार को चिन्हित किया गया, जिनमें सपा नेता शादाब और उसके साथी शोएब, आतिफ, शाहिद और आदिल समेत करीब 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा धर्मस्थल पर रंग डालने के आरोपी भाजपा नेता सुरेश गंगवार और राहुल गुप्ता समेत करीब 45 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दलों का गठन किया गया है।
भाषा सं सलीम अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.