scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशसमुद्र तट पर आवारा कुत्तों को खाना खिला रही महिला पर पुलिसकर्मी की टिप्पणी से विवाद

समुद्र तट पर आवारा कुत्तों को खाना खिला रही महिला पर पुलिसकर्मी की टिप्पणी से विवाद

Text Size:

चेन्नई, 26 अगस्त (भाषा) रात्रि गश्त पर तैनात चेन्नई के एक पुलिसकर्मी ने तिरुवनमियूर समुद्र तट पर आवारा कुत्तों को खाना खिला रही एक महिला पर ‘‘उत्पीड़न हो सकने’’ संबंधी टिप्पणी करके विवाद पैदा कर दिया।

पुलिसकर्मी ने कहासुनी रिकॉर्ड करने के कारण महिला का मोबाइल फोन कथित तौर पर छीन लिया, लेकिन बाद में उसे लौटा दिया।

पुलिस विभाग ने हालांकि पुलिसकर्मी के कथित अशिष्ट व्यवहार की घटना पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस तीखी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है जिसमें पुलिसकर्मी को अपनी पहचान कार्तिक बताते सुना जा सकता है।

तिरुवनमियुर समुद्र तट पर रात्रि गश्त के दौरान कांस्टेबल ने एक महिला और उसकी चाची को आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए डांटा और उन्हें कड़े शब्दों में घर जाने के लिए कहा।

हालांकि वीडियो में, महिला द्वारा पुलिसकर्मी को यह कहते सुना जा सकता है कि अगर वे समुद्र तट पर 30 से 40 आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं, तो उन्हें क्या दिक्कत है।

पुलिसकर्मी ने दोनों महिलाओं को सलाह दी कि वे चार दिनों तक आवारा कुत्तों को खाना न खिलाएं और इस तरह कुत्तों को इलाके में आने से रोकें जो वहां उत्पात मचाते हैं।

वहीं, महिला ने इस पर आपत्ति जताते हुए जोर देकर कहा कि देर रात आवारा कुत्तों को खाना खिलाना उसका विशेषाधिकार है। उसने यह भी कहा कि उसे फटकार लगाना उत्पीड़न के समान है। इस पर, पुलिसकर्मी ने कहा, ‘‘अगर आप आधी रात को बाहर घूमेंगी तो उत्पीड़न हो सकता है।’’

हालांकि, महिला ने पुलिसकर्मी से अपनी बात दोहराने को कहा और उसने उसे दोहराया भी।

वीडियो में, महिला कह रही है, ‘‘क्या आप पुलिस हो?’’ वहीं, पुलिसकर्मी ने पूछा, ‘‘क्या आप पब्लिक हो?’’

फिर उसने महिला का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे पुलिस थाने से लेने को कहा।

भाषा सुभाष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments