scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकार की ‘सनरूफ’ पर बैठकर पंजाब के परिवहन मंत्री के यात्रा करने का वीडियो सामने आने पर विवाद छिड़ा

कार की ‘सनरूफ’ पर बैठकर पंजाब के परिवहन मंत्री के यात्रा करने का वीडियो सामने आने पर विवाद छिड़ा

Text Size:

चंडीगढ़, 10 जून (भाषा) पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें चलती कार की ‘सनरूफ’ (छत) पर बैठे देखा जा सकता है। इसके बाद, विपक्षी दलों ने मंत्री पर नियमों का उल्लंघन करने और अपने सुरक्षाकर्मियों की जान कथित तौर पर खतरे में डालने का आरोप लगाया है।

अकाली दल और कांग्रेस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए मंत्री की आलोचना की और मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल किया कि उन्होंने मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई करने की योजना बनाई है।

यह वीडियो 28 सेकेंड का है। इसमें मंत्री के सुरक्षाकर्मी कार की खिड़की के बाहर झुके हुए हैं और पंजाब पुलिस के दो वाहन उनके सुरक्षा घेरे में चल रहे हैं। वीडियो में मंत्री चलती कार की छत पर बैठे नजर आ रहे हैं।

हालांकि, भुल्लर ने वीडियो को दो महीने पुराना बताते हुए विवाद को शांत करने का प्रयास किया है। वहीं, विपक्षी दलों ने मंत्री के दावे को खारिज कर दिया।

भाषा

शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments