scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशविवादित बयानों के लिए मशहूर साध्वी प्रज्ञा को भाजपा ने एमपी उपचुनाव में स्टार प्रचारक नहीं बनाया

विवादित बयानों के लिए मशहूर साध्वी प्रज्ञा को भाजपा ने एमपी उपचुनाव में स्टार प्रचारक नहीं बनाया

मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के भानू भूरिया ​और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के बीच कड़ा मुकाबला है.

Text Size:

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी, लेकिन इस सूची में भोपाल की सांसद और अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाली साध्वी प्रज्ञा को जगह नहीं मिली है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में प्रचार नहीं करेगी.

भाजपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े के नाम शामिल हैं.

झाबुआ सीट भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर के त्यागपत्र देने के बाद खाली हुई है. डामोर लोकसभा चुनाव 2019 में रतलाम—झाबुआ सीट से सांसद चुने गए हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को हराया था. जबकि विधानसभा चुनाव 2018 में डामोर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को हराकर विधायक बने थे.

मध्य प्रदेश की राजनीतिक दृष्टि से झाबुआ उपचुनाव दोनों दलों के लिए महत्वपूर्ण है. नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें हासिल हुईं थी. पार्टी ने दो बसपा, एक सपा और निर्दलियों के दम पर सरकार बनाई है. वहीं भाजपा को 109 सीटें मिली थीं. राज्य में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं.

गौरलतब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल सीट पर मतदान के बाद प्रदेश की अन्य लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए साध्वी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कई विवादित बयान भी दिए थे. इसके चलते पार्टी को देशभर में किरकिरी का सामना भी करना पड़ा था.

कांतिलाल भूरिया के सामने भाजपा के युवा भानू भूरिया

21 अक्टूबर को प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान होगा. इस चुनाव में प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस ने पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है. भाजपा ने झाबुआ युवा इकाई के ज़िला अध्यक्ष भानू भूरिया पर दांव खेला है.

दोनों दलों के उम्मीदवारों के एलान होने के बाद से राज्य के आदिवासी बहुल ज़िले की सियासत में गर्मी बढ़ने लगी है. कांग्रेस ने इस पर जीत हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्रियों को मैदान में उतार दिया है. वहीं भाजपा भी पूरी ताकत से इस सीट पर जीत हासिल करने में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी जहां कमलनाथ सरकार की योजनाओं के दम पर मैदान में है, वहीं भाजपा पीएम मोदी और राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच पहुंची है.

विवादों से साध्वी का पुराना नाता

भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादों से पुराना नाता है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ तक करार दिया था. चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म अभिनेता कमल हासन के गोडसे को लेकर आए बयान पर जब साध्वी से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा था कि गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे.

इसके अलावा अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने को लेकर दिए गए बयान पर प्रज्ञा के खिलाफ चुनाव आयेाग ने मामला भी दर्ज किया है. उन्होंने विवादित ढांचे को गिराए जाने को गर्व का विषय बताया था, साथ ही विवादित स्थान पर भव्य राम मंदिर बनने की बात कही थी.

साध्वी ने चुनाव के दौरान ही भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को आतंकवादी बताया था.

share & View comments