scorecardresearch
Saturday, 8 March, 2025
होमदेशभारत को विकसित बनाने में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण : भजनलाल शर्मा

भारत को विकसित बनाने में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण : भजनलाल शर्मा

Text Size:

जयपुर, आठ मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि विकसित भारत-विकसित राजस्थान बनाने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं राजनीति, कला, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित हर मोर्चे पर अपने उत्कृष्ट काम से देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि अंतिम पंक्ति पर खड़ी जरूरतमंद महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए मिलकर प्रयास करें और देश-प्रदेश को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

शर्मा ने कहा कि महिलाएं त्याग, करुणा, स्नेह, धैर्य, सहनशीलता, संवेदनशीलता, सौम्यता, विनम्रता, वीरता, सहानुभूति जैसे अनेक गुणों की प्रतिमूर्ति होती हैं, यह दिन मातृशक्ति के योगदान को सम्मान देने का अवसर तथा हर क्षेत्र में महिलाओं की शानदार उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है।

उन्होंने कहा कि हर बच्चे के लिए उसकी मां ही उसकी प्रथम गुरु होती है तथा व्यक्ति को सुशिक्षित एवं सभ्य बनाने में नारी का बहुत बड़ा योगदान होता है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर दिए जा रहे एक लाख रुपये के बचत बॉन्ड की राशि को बढ़ाकर एक लाख 50 हजार रुपये करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसलों से देश में महिलाएं सशक्त तथा आत्मनिर्भर बन रही हैं।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार महिलाओं के कल्याण और हितों के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना के तहत तीन लाख से ज्यादा महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। साथ ही, मातृ वंदना योजना से करीब पांच लाख महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।

इस कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि समाज में महिलाओं के लिए अवसरों में समानता निरंतर बढ़ रही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में महिलाओं की स्टार्ट-अप, व्यवसाय, कला, पर्यटन, खेल, मीडिया सहित सभी क्षेत्रों में भागीदारी में वृद्धि हुई है, इस आधी आबादी में निर्णय लेने की गजब क्षमता होती है जिससे परिवार, देश, समाज आगे बढ़ता है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments