scorecardresearch
Saturday, 27 July, 2024
होमदेशकेरल में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोच्चि की सड़कें जलमग्न

केरल में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोच्चि की सड़कें जलमग्न

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 28 मई (भाषा) मंगलवार को केरल के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण कोच्चि और आस-पास के इलाकों में कई संकरी गलियां और व्यस्त सड़कें जलमग्न हो गईं।

सड़कों पर पानी भर जाने के कारण शहर के कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके। बारिश के बाद राजमार्गों पर वाहन बहुत धीमी गति से चलते दिखे।

कक्कानाड-इन्फोपार्क और अलुवा-एडापल्ली इलाकों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

राजधानी तिरुवनंतपुरम के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है।

तिरुवनंतपुरम जिले के गांवों में पेड़ उखड़ गए और नदियां उफान पर आ गईं।

जिले के ऊंचे इलाकों में स्थित नेदुमंगडु, नेय्याट्टिनकारा, कट्टक्कडा और अंबूरी इलाकों में भारी वर्षा हुई।

खराब मौसम के बाद हिल स्टेशन पोनमुडी में इको-पर्यटन केंद्र बंद कर दिया गया।

तटीय क्षेत्रों में उच्च ज्वार और समुद्र के अशांत होने की सूचना मिली है। इस वजह से राज्य के इन क्षेत्रों में मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लिए खतरा पैदा हो गया है।

तिरुवनंतपुरम से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित मुथलापोझी मछली पकड़ने वाली बस्ती के तट पर नाव पलटने की दो घटनाएं भी सामने आईं।

एक घटना में आज सुबह ज्वार की उंची लहरों के कारण नाव पलट जाने से एक मछुआरे की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि तीन अन्य लोग भी समुद्र में गिर गए थे, उन्हें बचाया गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

भाषा शुभम मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments