कोलकाता, 19 जुलाई (भाषा) भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कोई कार्यशील सरकार नहीं है और राज्य के लोग तृणमूल कांग्रेस के शासन से ‘आजादी’ चाहते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘कानून और व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है, अराजकता का बोलबाला है और इससे संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।’
पटना में एक गैंगस्टर की हत्या से जुड़े कुछ कथित अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर भट्टाचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा नहीं है कि पश्चिम बंगाल में केवल असामाजिक तत्व ही शरण ले रहे हैं, बल्कि यह राज्य आईएसआईएस तत्वों के लिए भी पनाहगाह बन गया है।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया।
मोदी ने दुर्गापुर में एक रैली में कहा कि तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने ‘सभी सीमाएं पार कर दी हैं’ और वे अब घुसपैठियों को बचाने के लिए सड़कों पर हैं।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.