scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमवेशियों की अवैध तस्करी की साजिश नाकाम, रामबन में 163 पशु बचाए गए

मवेशियों की अवैध तस्करी की साजिश नाकाम, रामबन में 163 पशु बचाए गए

Text Size:

जम्मू, सात मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर में पुलिस ने सोमवार को 163 गायों और अन्य मवेशियों को बचाया और रामबन जिले में पशु तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जम्मू से कश्मीर पशुओं की अवैध तस्करी के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सात ट्रकों को रोककर तलाशी ली।

अधिकारियों ने बताया कि इन वाहनों की तलाशी के दौरान 163 पशुओं को बचाया गया और ट्रकों को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पशुओं को बेहद क्रूरता के साथ घाटी ले जाया जा रहा था और उनके लिए भोजन पानी का भी इंतजाम नहीं था।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments