नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने शेयर बाजार में भारी गिरावट का हवाला देते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया कि बाजार, पूर्वानुमान के अनुसार ‘टैरिफाइंग’ तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अमेरिकी ‘टैरिफ़’ (शुल्क) को आधार बनाकर ‘टैरिफाइंग’ शब्द का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी और ट्रंप अपनी ही अर्थव्यवस्थाओं को आघात पहुंचाने में माहिर हैं।
अमेरिका के शुल्क बढ़ाने और चीन की जवाबी कार्रवाई के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी भी सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3,939.68 अंक या 5.22 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 1,160.8 अंक या 5.06 प्रतिशत फिसलकर 21,743.65 अंक पर रहा।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि श्री मोदी और श्री ट्रंप खुद को अच्छे दोस्त बताते हैं और दोनों ही अपनी अर्थव्यवस्थाओं को खुद आघात पहुंचाने में माहिर हैं।’
उन्होंने कहा, ‘8 नवंबर 2016 को नोटबंदी हुई थी। 2 अप्रैल, 2025 को विचित्र जवाबी शुल्क घोषित किया गया। बाजार, पूर्वानुमान के अनुसार ‘टैरिफाइंग’ तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
भाषा हक खारी मनीषा
मनीषा निहारिका
निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.