scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशकांग्रेस के चुनावी वादे केवल दिखावटी : मुख्यमंत्री बोम्मई

कांग्रेस के चुनावी वादे केवल दिखावटी : मुख्यमंत्री बोम्मई

Text Size:

मेंगलुरु, 16 मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए प्रमुख वादे कुछ और नहीं, बल्कि केवल दिखावा हैं।

विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की बैठक में शामिल होने यहां पहुंचे बोम्मई ने पत्रकारों से कहा कि लोग कांग्रेस के इस ‘गारंटी कार्ड’ पर ध्यान नहीं देंगे कि वह अपने सभी वादों को पूरा करेगी।

कांग्रेस ने तीन ‘चुनावी गारंटी’ की घोषणा की थी – जिनमें ‘गृह ज्योति’ के तहत सभी घरों को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ‘गृह लक्ष्मी’ के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये की मासिक सहायता और ‘अन्न भाग्य’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह 10 किलोग्राम मुफ्त चावल वितरण शामिल है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस खुद अपने मौखिक वादों पर विश्वास नहीं करती है, अन्यथा ‘गारंटी कार्ड’ की क्या जरूरत है।’’

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments