लखनऊ, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘वोट चोरी’ मामले को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दलों खासतौर से कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी का ‘हाइड्रोजन बम’ तो पानी का गुब्बारा निकला।
यहां पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने कहा कि कथित ‘वोट चोरी’ का हल्ला मचाकर विपक्षी दल खुद अपनी पराजय की पटकथा लिख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस निर्मित-निर्देशित ‘वोट चोरी’ का हॉरर हाइड्रोजन हुड़दंग टांय-टांय फिस्स हो रहा है।’’
नकवी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार निरंतरता के साथ तीसरे कार्यकाल में ईमान, इक़बाल, इंसाफ़ के संकल्प के साथ सुशासन के सफल सफर को आगे बढ़ा रही है। आज़ादी के बाद पहली गैर-कांग्रेस सरकार है जो बिना कुनबे के सहयोग के सुशासन, सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रही है।’’
भाषा आनन्द जितेंद्र शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.