scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकांग्रेस का आरोप, युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर माकपा का कार्यकर्ता

कांग्रेस का आरोप, युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर माकपा का कार्यकर्ता

Text Size:

कोट्टायम, 20 जनवरी (भाषा) केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कोट्टायम में एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव पुलिस स्टेशन के बाहर छोड़ने के मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर माकपा का कार्यकर्ता है। पार्टी ने कहा कि आरोपी को बचाने के लिए राजनीतिक शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आरोप लगाया कि माकपा गुंडों को बचा रही है और अपराधी राज्य में हिंसक वारदातों को बेधड़क अंजाम दे रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पी विजयन इन घटनाओं को छिटपुट वारदातों की संज्ञा देने में जुटे हैं।

सतीशन 19 वर्षीय शान बाबू के परिजनों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। शान बाबू की 40 वर्षीय गैंगस्टर जोमोन के जोस सहित अन्य ने रविवार रात कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ दल पर केरल गैर-सामाजिक गतिविधियां निवारण कानून (कापा) के तहत गिरफ्तार आरोपियों पर लगी धाराओं को कमतर करने के लिए राजनीतिक शक्तियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।

सतीशन ने कहा, ‘माकपा अपराधियों को शह दे रही है। कानून में कोई कमी नहीं, लेकिन उसका क्रियान्वयन ठीक तरह से नहीं हो रहा है। 19 वर्षीय युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर माकपा कार्यकर्ता है। उसे बचाने के लिए राजनीतिक दखलअंदाजी की जा रही है।’

भाषा पारुल उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments