scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने छोड़े काले गुब्बारे, आंध्र प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएम मोदी के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने छोड़े काले गुब्बारे, आंध्र प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

दूसरी बार है जब पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार के दौरान पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक दर्ज की गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी ने अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया और कहा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास कुछ वर्षों या कुछ लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है.

पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होकर जैसे ही हेलीकॉप्टर से उड़ान भड़ी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे छोड़े. पीएम के दो हेलिकॉप्टर ने विजयवाड़ा के गन्नावरम एयरपोर्ट से उड़ान भड़ी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी समय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के पास स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की छत से काले गुब्बारे छोड़े. वे सभी पीएम का विरोध कर रहे थे.

कृष्णा जिला की पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने इसे सुरक्षा में चूक मानने से इनकार करते हुए कहा कि यह सुरक्षा में चूक का मामला नहीं है.

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘गन्नावरम हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के आगमन के दौरान कोई सुरक्षा उल्लंघन नहीं हुआ. पीएम के जाने के 5 मिनट बाद (हवाई अड्डे से हेलिकॉप्टर के जरिए) गुब्बारे छोड़े गए.’ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी गो बैक के नारे भी लगाए.

कृष्णा जिला के एसपी सिद्धार्थ कौशल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के तुरंत बाद काले गुब्बारे छोड़ने के आरोप में कांग्रेस के 4 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. हवाई अड्डे के चारों ओर कड़ी सुरक्षा घेरा स्थापित की गई थी.’

कृष्णा ज़िला के डीएसपी विजय पाल ने कहा, ‘इस मामले में कुल 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है, कुछ और की गिरफ्तारी होनी बाकी है. जांच जारी है.’

हालांकि यह दूसरी बार है जब पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार के दौरान पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक दर्ज की गई थी.


यह भी पढ़ें: PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं से कहा – विपक्ष से सबक लें, नड्डा ने साधा तेलंगाना सरकार पर निशाना


स्वतंत्रता सेनानी सीताराम राजू की 125वीं जयंती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास कुछ वर्षों या कुछ लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है.

मोदी ने यहां अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी की 125वीं जयंती और रम्पा विद्रोह की शताब्दी वर्ष भर मनाई जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के साथ ही अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती और रम्पा विद्रोह के 100 साल मना रहा है.’

‘मन्यम वीरुडु’ (वन नायक) के नाम से लोकप्रिय अल्लूरी ने 1922 में शुरू हुए रम्पा विद्रोह का नेतृत्व किया था.

मोदी ने कहा, ‘स्वतंत्रता संग्राम केवल कुछ वर्षों, कुछ क्षेत्रों या कुछ लोगों का इतिहास नहीं है. यह देश के हर नुक्कड़ और हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है.’

मोदी ने अल्लूरी सीताराम राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह शुरुआती आयु में ही देश की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे और उन्होंने आदिवासी कल्याण एवं देश के लिए खुद को समर्पित कर दिया तथा वह कम उम्र में ‘शहीद’ हो गए.

प्रधानमंत्री ने उनके जीवन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि अल्लूरी ‘भारत की संस्कृति, आदिवासी पहचान और मूल्यों के प्रतीक थे.’ मोदी ने कहा कि अल्लूरी ने ब्रितानी शासकों को चुनौती दी थी कि वह उन्हें रोककर दिखाए.

उन्होंने कहा, ‘जब हमारे युवा, आदिवासी, महिलाएं और दलित देश का नेतृत्व करेंगे तो ‘नए भारत’ का निर्माण कोई नहीं रोक सकता.’

मोदी ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लूरी सीताराम राजू से मिली प्रेरणा देश को अनंत ऊंचाइयों पर ले जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘मैं आंध्र प्रदेश में जन्मे महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं. हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को भूले नहीं हैं, हम उन्हें भूलेंगे नहीं और हम उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे.’

मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने वाले पिंगली वेंकैया और पोट्टी श्रीरामुलु जैसे राज्य के प्रेरणादायी लोगों को याद किया.

प्रधानमंत्री ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह बड़ी संख्या में युवा स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए थे, उसी तरह अब युवाओं को देश के सपनों को साकार करने के लिए आगे आना चाहिए.

मोदी ने आदिवासी कल्याण का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी गौरव और विरासत को दर्शाने के लिए आजादी के बाद पहली बार आदिवासी संग्रहालयों की स्थापना की जा रही है. उन्होंने कहा कि ‘स्किल इंडिया मिशन’ जैसे कार्यक्रमों से आदिवासी कला को एक नई पहचान मिल रही है और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान समुदाय के सदस्यों के लिए आय सुनिश्चित कर रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने दशकों पुराने उन कानूनों को बदल दिया है, जो आदिवासी लोगों को बांस जैसी वन उपज को काटने से रोकते थे.

इससे पहले, मोदी ने सोमवार को यहां स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर उनकी 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के तहत 15 टन वजन की इस प्रतिमा को तीन करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसे भीमावरम के एएसआर नगर में नगर निगम पार्क में क्षत्रिय सेवा समिति द्वारा स्थापित किया गया है.

इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बी. बी. हरिचंदन, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और फिल्म अभिनेता के. चिरंजीवी और अन्य अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर मौजूद हस्तियों ने अल्लूरी को पुष्पांजलि अर्पित की.

मोदी ने अल्लूरी के भतीजे अल्लूरी श्रीराम राजू और अल्लूरी के करीबी सहयोगी मल्लू डोरा के बेटे बोडी डोरा का अभिनंदन किया. सीताराम राजू को उनके उपनाम अल्लूरी से भी जाना जाता है. उनका जन्म चार जुलाई, 1897 को तत्कालीन विशाखापत्तनम जिले के पंडरंगी गांव में हुआ था.


यह भी पढ़ें: ‘संघर्ष मुझे रोक नहीं सकता’- कश्मीरी इन्फ्लुएंसर्स के सामने इन दिनों क्या है चुनौती


 

share & View comments