scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशलातूर की चार नगर पंचायतों की 23 सीट पर कांग्रेस की जीत

लातूर की चार नगर पंचायतों की 23 सीट पर कांग्रेस की जीत

Text Size:

लातूर, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में कांग्रेस ने बुधवार को लातूर जिले की चार नगर पंचायतों की 68 में से 23 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि राकांपा और भाजपा को 14-14 सीट मिलीं। यह जानकारी चुनाव अधिकारियों ने दी।

लातूर जिले में चार नगर पंचायतों की 68 सीट के लिए चुनाव हुआ था। हर नगर पंचायत में 17 सीट थीं। चाकुर, शिरूर अनंतपाल और जलकोट और देवनी नगर पंचायत के लिए मतगणना बुधवार को हुई। जलकोट और देवनी में कांग्रेस ने अधिकतर सीट जीत लीं।

अधिकारियों ने बताया कि चाकुर की 17 में से आठ सीट महाविकास अघाडी (कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना) ने जीतीं, जबकि प्रहार जनशक्ति पक्ष ने छह और भाजपा ने तीन सीट जीतीं।

शिरूर अंतपाल में भाजपा को नौ और राकांपा को चार सीट मिलीं, जबकि शिवसेना को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली। जलकोट में कांग्रेस को सात, राकांपा को चार, शिवसेना को दो और भाजपा को एक सीट मिली।

वहीं, देवनी में कांग्रेस को 12, राकांपा को दो और भाजपा को एक सीट मिली। कुल मिलाकर कांग्रेस ने 23 सीट जीतीं और राकांपा तथा भाजपा 14-14 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। शिवसेना ने छह सीट और निर्दलीय ने 11 सीट जीतीं।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments