scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशकांग्रेस असम विधानसभा में महंगाई, सीमा विवाद जैसे मुद्दे उठायेगी

कांग्रेस असम विधानसभा में महंगाई, सीमा विवाद जैसे मुद्दे उठायेगी

Text Size:

गुवाहाटी , 13 मार्च (भाषा) असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस ने 14 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र में कानून व्यवस्था, महंगाई, सीमा विवाद जैसे विभिन्न मुद्दे उठाने की योजना बनायी है।

कांग्रेस विधायक दल की यहां विधानसभा परिसर में बैठक हुई जिसमें उन विभिन्न समस्याओं को सत्र के दौरान उठाने का फैसला किया गया जो ‘आम लोगों को प्रभावित’ कर रही हैं।

सैकिया ने कहा, ‘‘हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उनमें से कुछ तो कानून व्यवस्था, महंगाई एवं अंतर-राज्यीय सीमा संघर्ष से संबंधित होंगे।’’

सत्र 14 मार्च को राज्यपाल जगदीश मुखी के अभिभाषण से शुरू होगा और इसका समापन एक अप्रैल को होगा।

भाषा राजकुमार

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments