जम्मू, 20 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई राज्य दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर 22 अप्रैल से डेढ़ महीने का अभियान चलाने की योजना बना रही है। यह जानकारी पार्टी के एक नेता ने रविवार को दी।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर केंद्र शासित प्रदेश में राज्य आंदोलन और ‘संविधान बचाओ’ अभियान को तेज करने की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए यहां एक बैठक की अध्यक्षता की।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राज्य दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विश्वासघात और लोगों की पीड़ा को दूर करने के लिए निर्वाचित सरकार को अधिकार न देने का मामला अभियान के दौरान उजागर किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल को जम्मू में सभी जिलों और ब्लॉक के वरिष्ठ नेताओं की बैठक से होगी, जिसके बाद 29 अप्रैल को जम्मू में केंद्र सरकार द्वारा संविधान पर हमले और विपक्ष के खिलाफ उसकी प्रतिशोधात्मक राजनीति के खिलाफ प्रांत स्तरीय विरोध रैलियां होंगी।
प्रवक्ता ने कहा कि रोजगार के मोर्चे के साथ ही महंगाई और कराधान पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की विफलताओं, इसकी विभाजनकारी और सांप्रदायिक राजनीति से लोगों को कांग्रेस पार्टी अवगत कराएगी।
बैठक के दौरान पार्टी ने खराब मौसम के कारण जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हुई जान-माल की हानि पर दुख व्यक्त किया तथा सरकार से प्रभावित परिवारों को पर्याप्त राहत प्रदान करने का आग्रह किया।
भाषा अमित आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.