नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय असंगठित मजदूर एवं कर्मचारी कांग्रेस ने कहा है कि अगर चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण की नहीं रोका गया तो कांग्रेस इसके विरोध में आंदोलन करेगी।
एआईसीसी असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष उदित राज ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से आग्रह किया कि इस मुद्दे को संसद के बजट सत्र में उठाया जाए।
दिल्ली से पूर्व सांसद राज ने एक बयान में चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण के निर्णय की निंदा की है। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार न केवल कर्मचारियों की रोजी-रोटी छीन रही है बल्कि सार्वजनिक संपत्ति को भी लुटने दे रही है।”
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.