तिरुवनंतपुरम, चार मई (भाषा) कांग्रेस ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र पर ‘पाकिस्तान को सबक सिखाने’ का दबाव बनाते हुए रविवार को कहा कि ‘‘देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।’’
कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने यहां पार्टी द्वारा आयोजित ‘संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले को 15 दिन बीत चुके हैं और सवाल किया कि केंद्र ने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है।
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘माइक्रोफोन और सार्वजनिक बैठकों के माध्यम से आपकी धमकियों के अलावा कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? देश आपसे कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा है, श्रीमान मोदी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश आपकी कार्रवाई देखना चाहता है, केवल शब्दों के माध्यम से दी गई चुनौती नहीं। कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन पाकिस्तान को सबक सिखाने में आपके साथ है।’’
अलपुझा के सांसद वेणुगोपाल ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘आपके पास 54 इंच का सीना है – अब इसे प्रदर्शित करने का समय है और हम आपके साथ हैं।’’
उन्होंने सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अपनाए गए रुख और कार्यसमिति की बैठक में पार्टी द्वारा इस मामले में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार को दिये गए दृढ़ समर्थन का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सरकार से पूछने के लिए कई सवाल हैं, जो आतंकी हमले की परिस्थितियों के बारे में हैं और इन्हें उचित समय पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपको बिंदुवार जवाब देना होगा।’’
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी द्वारा दिये गए बयान का उल्लेख किया, जब उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन केंद्र सरकार पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘आपने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया था और तत्कालीन गृहमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था।’’
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘किसने प्रचार किया कि कश्मीर सुरक्षित है और किसने लोगों को घाटी का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया? किसने दावा किया कि आतंकवाद को दबा दिया गया है? भारत सरकार ने। हमने अभी तक ये सवाल पूछना शुरू नहीं किया है।’’
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का इतिहास रहा है, यहां तक कि अमेरिका की धमकियों के बावजूद भी।
भाषा
अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.