scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशपंजाब में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैलियां निकालीं

पंजाब में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैलियां निकालीं

Text Size:

अमृतसर/होशियारपुर, 28 फरवरी (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जारी किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में ट्रैक्टर रैलियां निकालीं।

कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वे किसानों के पूर्ण समर्थन में हैं। उन्होंने खनौरी सीमा पर एक किसान की मौत की भी निंदा की।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अमृतसर के अजनाला में ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर रैलियां किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली जा रही हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में खनौरी सीमा पर किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के लिए भगवंत मान सरकार की आलोचना की।

पंजाब-हरियाणा सीमा स्थित खनौरी सीमा बिंदु पर 21 फरवरी को झड़प में बठिंडा के मूल निवासी शुभकरण (21) की मौत हो गई और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

यह घटना उस वक्त हुई जब कुछ प्रदर्शनकारी किसान बैरिकेड की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

किसानों के प्राथमिकी दर्ज कराने पर अड़े रहने के कारण अभी तक शुभकरण का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। उनका शव पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

होशियारपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में शहर के विभिन्न बाजारों में ट्रैक्टरों पर ‘किसान बचाओ’ मार्च निकाला।

ट्रैक्टर मार्च शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरा।

किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के खिलाफ कथित अत्याचार के लिए जिम्मेदार हरियाणा सरकार के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।

भाषा सुरेश शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments