जयपुर, 24 दिसंबर (भाषा) गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव आंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार पार्टी ने आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला।
उन्होंने बताया कि मार्च के बाद जिला कांग्रेस कमेटियों ने केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा।
चतुर्वेदी ने बताया कि पार्टी ने यह भी मांग की है कि गृह मंत्री अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें।
भाषा कुंज
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.