scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशकांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 16 महिलाओं को टिकट दिया

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 16 महिलाओं को टिकट दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

पार्टी की ओर से जारी दूसरी सूची में भी पहली सूची की तरह महिला उम्मीदवारों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है।

इससे पहले पार्टी ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और उसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था।

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाएगा।

भाषा हक हक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments