scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशकांग्रेस का बीएमसी वार्ड कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस का बीएमसी वार्ड कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 24 वार्ड कार्यालयों के बाहर नगर निकाय के कामकाज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बीएमसी फिलहाल राज्य सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक के नियंत्रण में है।

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने जी-नॉर्थ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा, ‘‘बीएमसी का बजट कुछ राज्यों के बराबर है, लेकिन मुंबईवासियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिलता और ऐसी कोई सड़क नहीं है जिसमें गड्ढे न हों।

गायकवाड़ ने कहा कि बीएमसी आम सभा का कार्यकाल समाप्त हुए एक साल हो गया है और अब तक चुनाव नहीं हुआ है क्योंकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार अच्छी तरह से जानती है कि वह हार जाएगी।

पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान ने कुर्ला में एल वार्ड के बाहर इसी तरह के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments