scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशकांग्रेस सांसद के भतीजे ने पत्नी की जानबूझकर हत्या की, गोलीबारी दुर्घटना नहीं थी : गुजरात पुलिस

कांग्रेस सांसद के भतीजे ने पत्नी की जानबूझकर हत्या की, गोलीबारी दुर्घटना नहीं थी : गुजरात पुलिस

Text Size:

अहमदाबाद, 24 जनवरी (भाषा) प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के अनुसार, कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशकुमारसिंह गोहिल (35) ने अपनी पत्नी को इरादतन गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि बुधवार रात अहमदाबाद के बोडकदेव इलाके में स्थित अपने निवास पर, यशकुमारसिंह ने दुर्घटनावश फायरिंग में पत्नी राजेश्वरी (30) की गोली लगने से मौत होने के बाद, अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

शनिवार को वस्त्रापुर थाने में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा गया, लेकिन सबूतों से पता चलता है कि उसने किसी अज्ञात कारण से राजेश्वरी को गोली मारी और बाद में उसी हथियार से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

दंपति की हाल ही में शादी हुई थी।

शिकायतकर्ता, सहायक पुलिस आयुक्त जयेश ब्रह्मभट्ट ने कहा, “हमने यशकुमारसिंह गोहिल के खिलाफ पत्नी की हत्या करने और फिर आत्महत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। उसके मकसद की जांच जारी है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशकुमारसिंह गुजरात मैरीटाइम बोर्ड में एक अधिकारी के रूप में काम करते थे।

प्राथमिकी के अनुसार, गोली लगने का कोण, आग्नेयास्त्र का प्रकार, हथियार के दुरुपयोग के संकेतों की अनुपस्थिति और घटनास्थल पर मौजूद परिस्थितियां एक जानबूझकर किए गए कृत्य की ओर इशारा करती हैं।

प्राथमिकी में कहा गया है कि आकस्मिक गोलीबारी नहीं हो सकती थी, क्योंकि रिवॉल्वर का ट्रिगर तब तक नहीं दब सकता, जब तक कि उस पर “एक विशेष प्रकार का बल एक विशिष्ट तरीके से न लगाया जाए”।

आगे बताया गया कि गोलीबारी पीछे से की गई थी और गोली राजेश्वरी के सिर में लगी। रिवाल्वर में केवल दो गोलियां थीं और दोनों का इस्तेमाल गोलीबारी में किया गया, जिससे यह सिद्धांत और मजबूत होता है कि यह एक जानबूझकर किया गया कृत्य था।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments