कोच्चि, 27 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के नवीनीकरण के संबंध में केरल सरकार पर गैर कानूनी ढंग से काम करने का आरोप लगाया। इस स्टेडियम को अर्जेंटीना टीम के फुटबॉल मैच को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा था।
एर्णाकुलम के सांसद ने स्टेडियम के भविष्य को लेकर चिंता जताई थी, क्योंकि अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने हाल में पुष्टि की थी कि टीम अगले महीने केरल में नहीं खेलेगी।
राज्य सरकार के तहत आने वाले बृहद कोचीन विकास प्राधिकरण (जीसीडीए) के स्वामित्व वाले जेएलएन स्टेडियम ने अर्जेंटीना टीम के दौरे को देखते हुए नवीनीकरण कार्यों के लिए ‘स्पोर्ट्स केरल फाउंडेशन’ (राज्य के खेल विभाग के तहत एक संस्था) के साथ समझौता किया था।
‘स्पोर्ट्स केरल फाउंडेशन’ ने बाद में एक निजी कंपनी को नवीनीकरण का काम सौंपा।
ईडन ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के दौरान पेड़ों को काटा गया और मौजूदा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य किया गया।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर पेड़ों को काटने के लिए स्थानीय निकाय के अंतर्गत आने वाली समिति की सहमति अनिवार्य है।
उन्होंने यह भी प्रश्न किया कि क्या कोई निजी कंपनी किसी सार्वजनिक स्टेडियम को ध्वस्त करने और उसके जीर्णोद्धार के लिए सीधे अनुमति मांग सकती है और क्या जीसीडीए द्वारा ऐसे अनुरोध पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया, ‘मुझे संदेह है कि इन घटनाक्रमों के पीछे केरल सरकार के समर्थन से गैर कानूनी काम चल रहा है।’
ईडन ने आरोप लगाया कि ‘स्पोर्ट्स केरल फाउंडेशन’ के पास व्यापक पैमाने पर स्टेडियम विकास के लिए तकनीकी विशेषज्ञता का अभाव था। फाउंडेशन ने जीसीडीए के साथ समझौता किया था।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अर्जेंटीना मैच रद्द होने के बाद लोग अब स्टेडियम के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने पूछा, ‘अब, कोई क्रिकेट मैच नहीं हो रहा है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से फुटबॉल के लिए होता है। लेकिन हमने सुना है कि आईएसएल टीम केरला ब्लास्टर्स (जो यहां खेलती थी) भी यहां से हट जाएगी। इस स्टेडियम का भविष्य क्या होगा?’
उन्होंने कहा कि जीसीडीए को स्टेडियम के संचालन को लेकर जनता की चिंताओं को लेकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
ईडन ने कहा, ‘हम चुप रहे क्योंकि लियोनल मेसी के आने से कोच्चि के विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद थी और बहुत से लोग उन्हें देखने के लिए उत्सुक थे। अब जबकि अर्जेंटीना की टीम नहीं आ रही है, जीसीडीए को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या नवीनीकरण जारी रहेगा और स्टेडियम का संचालन कौन करेगा।’
इस बीच राज्य के खेल मंत्री वी. अब्दुरहिमान ने पत्रकारों द्वारा अर्जेंटीना टीम के दौरे के बारे में पूछे जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
इससे पहले एक निजी कंपनी और केरल खेल विभाग ने घोषणा की थी कि स्टार फुटबॉल खिलाड़ी मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम अगले महीने जेएलएन स्टेडियम में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
हालांकि हाल में यह पुष्टि की गई कि फीफा के नवम्बर कार्यक्रम के दौरान कोई मैच नहीं खेला जाएगा।
भाषा तान्या माधव नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
