तिरुवनंतपुरम, एक मार्च (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को उन आशा कार्यकर्ताओं को समर्थन किया जो पिछले 20 दिनों से अपने मानदेय में वृद्धि और सेवानिवृत्ति से जुड़े लाभ के प्रावधान की मांग को लेकर यहां सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रियंका ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) ‘‘कर्नाटक और तेलंगाना में उनके समकक्षों को मिलने वाले मानदेय से बहुत कम 7,000 रुपये के अपने मामूली मानदेय में उचित वृद्धि के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता सम्मान और गरिमा के लिए लड़ रही हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें केवल केरल सरकार की ‘उदासीनता’ और ‘चुप कराने के लिए किये जा रहे प्रयास’ का सामना करना पड़ रहा है।
प्रियंका ने कहा, ‘‘उनकी लड़ाई सम्मान और गरिमा की लड़ाई है। यह भयावह है कि समाज की रीढ़ मानी जाने वाली महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए इस तरह भीख मांगनी पड़ रही है। न्याय के बजाय, उन्हें केरल सरकार से केवल उदासीनता और उन्हें चुप कराने के प्रयास का सामना करना पड़ा है।’’
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस केरल की आशा कार्यकर्ताओं के साथ अटूट एकजुटता के साथ खड़ी है। मेरी बहनों, आपकी लड़ाई व्यर्थ नहीं जाएगी।’’
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि जब अगले साल राज्य में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सत्ता में आएगा, तो वह सुनिश्चित करेगा कि उनके वेतन में वृद्धि हो और उन्हें वह सम्मान और मान्यता मिले जिसकी वे हकदार हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आशा कार्यकर्ता सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की सबसे बड़ी ताकत हैं, जो ‘‘विशेष रूप से संकट के समय में निस्वार्थ भाव से समुदायों की सेवा करती हैं।’’
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.