scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशखडूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा के भाई शिअद में शामिल हुए

खडूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा के भाई शिअद में शामिल हुए

Text Size:

अमृतसर, नौ फरवरी (भाषा) खडूर साहिब के कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा के भाई हरपिंदर सिंह गिल ‘राजन’ पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल हो गये।

शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गिल का अपनी पार्टी में आने पर स्वागत किया।

पूर्व मंत्री और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी इस मौके पर मौजूद थे जो अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं।

गिल ने अपनी पिछली पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पात्र उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट नहीं दिये । वह खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट पाने को लेकर आशावान थे।

उन्होंने कांग्रेसजनों से अपनी अंतर्रात्मा की आवाज सुनने की अपील की और दावा किया कि उनके बड़े भाई एवं सासंद जसबीर डिंपा शिअद में शामिल होने के उनके कदम के साथ हैं।

बादल ने दावा किया कि गिल के शिअद में शामिल होने से माझा क्षेत्र में पार्टी की संभावना बेहतर हो गयी है। उन्होंने दावा किया, ‘‘ माझा में मुकाबला पूरी तरह शिअद के पक्ष में हो गया है।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments