scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने कर्नाटक विस में किया हंगामा

ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने कर्नाटक विस में किया हंगामा

Text Size:

बेंगलुरू, 18 फरवरी (भाषा) कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के़ एस़ ईश्वरप्पा द्वारा राष्ट्र ध्वज के संबंध में दिए गए कथित बयान को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बाद राज्य विधानसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी के चलते इसमें करीब दो घंटे का विलंब हुआ।

प्रश्नकाल के शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।

विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने विपक्ष के नेता सिद्धरमैया से राज्यपाल थावरचंद गहलोत के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने को कहा, लेकिन कांग्रेस विधायक नहीं माने।

इस पर, कागेरी ने कांग्रेस सदस्यों के इस बर्ताव को अनुचित बताया और उनसे विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने की अपील की।

कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी ने भी कांग्रेस विधायकों के बर्ताव की निंदा की और विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही में व्यवधान खत्म करने के की अपील की।

मधुस्वामी ने कहा, ‘‘यह मंत्री ईश्वरप्पा का अपमान नहीं, बल्कि सदन के स्पीकर का भी है। सदन की गरिमा बनाये रखने के लिए कुछ फैसला लेना होगा। ’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्पीकर के. आर. रमेश कुमार ने कागेरी से कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने को कहा, क्योंकि उन सभी ने सदन से बाहर नहीं जाने का फैसला किया था।

जनता दल (सेक्युलर) के विधायक एच डी रेवन्ना ने भी पिछले तीन दिनों से सदन के कामकाज में व्यवधान डाले जाने को लेकर नाखुशी प्रकट की।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी कांग्रेस सदस्यों के बर्ताव की आलोचना की।

ईश्वरप्पा की भगवा ध्वज टिप्पणी को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हुए कांग्रेस सदस्यों के नारेबाजी जारी रखने पर आखिरकार स्पीकर ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सदस्यों ने बृहस्पतिवार को ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए पूरी रात कर्नाटक विधानसभा और विधान परिषद में बितायी।

उन्होंने यह भी मांग की कि ईश्वरप्पा पर उनके बयान को लेकर राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।

ईश्वरप्पा ने नौ फरवरी को कहा था कि ‘भगवा ध्वज’ भविष्य में कभी राष्ट्र ध्वज बन सकता है। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा था कि तिरंगा अभी राष्ट्र ध्वज है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments