scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशनूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मम्मन खान गिरफ्तार, जिले में 2 दिनों तक इंटरनेट रहेगा बंद

नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मम्मन खान गिरफ्तार, जिले में 2 दिनों तक इंटरनेट रहेगा बंद

31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व वाले जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ ने हमला किया था. हमले के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी, इनमें से अधिकतर पर जलाभिषेक यात्रा के दौरान हमला हुआ था.

Text Size:

गुरुग्राम/चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक मम्मन खान को गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें थोड़ी देर में जिला अदालत में पेश किया जाएगा जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद राज्य सरकार ने ‘झूठी खबरों व अफवाहों को फैलने’ से रोकने के लिए दो दिन तक मोबाइल इंटरनेट और बड़ी संख्या में एक साथ एसएमएस भेजने की सेवा को शुक्रवार को निलंबित करने का आदेश दिया.

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. वी. एस. एन प्रसाद द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया, ”हरियाणा राज्य के नूंह जिले में शांति एवं सौहार्द में किसी भी प्रकार के खलल को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है, जो 15 सितंबर पूर्वाह्न 10 बजे से 16 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक प्रभावी रहेगा.”

प्रसाद द्वारा जारी आदेश में बताया गया, ”मैं हरियाणा राज्य के नूंह जिले के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए, जीपीआरएस), बड़ी संख्या में एसएमएस भेजने (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश देता हूं.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सांप्रदायिक झड़पों के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी में फिरोजपुर झिरका से विधायक खान आरोपी था.

फिरोजपुर झिरका के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और मामले की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) के प्रमुख सतीश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

खान को शुक्रवार तड़के हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके एक दिन बाद राज्य सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बताया कि उसने नूंह हिंसा से संबंधित एक मामले में एक प्राथमिकी में उसे आरोपी के रूप में नामित किया है, अतिरिक्त महानिदेशक ममता सिंह ने कहा.

यह पूछे जाने पर कि क्या विधायक को गिरफ्तार किया गया है, तो उन्होंने कहा, ‘‘हां.’’

नूंह से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने भी खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता ने कहा, ‘‘पुलिस ने हमें जानकारी दी है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.’’

मम्मन खान की गिरफ्तारी और अदालत में पेश किए जाने को लेकर पलवल टी पॉइंट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और अदालत परिसर की ओर जाने वाली सड़क पर लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं है.

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को हाई कोर्ट को बताया था कि नूंह हिंसा के बाद दर्ज प्राथमिकी में खान को आरोपी बनाया गया था, साथ ही दावा किया गया था कि पुलिस के पास आरोपों को साबित करने के लिए फोन कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूत हैं.

हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक सभरवाल ने हाई कोर्ट को बताया कि खान के खिलाफ सबूतों का मूल्यांकन करने के बाद उसे चार सितंबर को आरोपी बनाया गया था. बाद में उन्होंने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि खान के खिलाफ ‘‘पर्याप्त सबूत’’ हैं.

फिरोजपुर झिरका के विधायक ने 12 सितंबर को अदालत में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी और दावा किया था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है जबकि हिंसा भड़कने के दिन वह नूंह में मौजूद नहीं थे.

मम्मन खान ने अपनी जमानत और सुरक्षा को लेकर हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने खान की जमानत और सुरक्षा याचिका खारिज कर दी और उन्हें निचली अदालत में जाने को कहा. मामले में अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी.

31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व वाले जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ ने हमला किया था. हमले के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी, इनमें से अधिकतर पर जलाभिषेक यात्रा के दौरान हमला हुआ था. गुरुग्राम से सटे एक मस्जिद पर हुए हमले में एक मौलवी की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें: कौन हैं कांग्रेस विधायक मम्मन खान, जिन्हें नूंह हिंसा के दौरान ‘दुकान लूट’ मामले में पुलिस ने बुलाया है


 

share & View comments