scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकांग्रेस विधायक पर बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों से मारपीट का मामला दर्ज

कांग्रेस विधायक पर बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों से मारपीट का मामला दर्ज

Text Size:

धौलपुर, 29 मार्च (भाषा) बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों से मारपीट करने व जातिसूचक गाली देने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है।

घटना सोमवार की है। हालांकि विधायक ने आरोपों का खंडन किया है।

पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने बताया कि ने बताया कि आगरा के एक अस्पताल में उपचाराधीन बिजली वितरण कंपनी डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता (एईएन) हर्षादिपति ने इस बारे में मामला दर्ज करवाया है।

आरोप है कि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, एक स्थानीय पार्षद रिश्तेदार समीर खान और 5-6 अन्य लोग मंगलवार को डिस्कॉम के कार्यालय में आए और उसके कनिष्ठ अभियंता नितिन गुलाटी के साथ मारपीट की। आरोप के मुताबिक जातिसूचक गालियां भी दीं।

विधायक व अन्य के खिलाफ मारपीट, राजकार्य में बाधा और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद कर्मचारियों ने घायल एईएन व जेईएन को धौलपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें आगरा ले जाया गया।

प्राथमिकी के अनुसार विधायक महुआ खेड़ा गांव से ट्रांसफार्मर उतारने को लेकर नाराज थे। मामला मौजूदा विधायक के खिलाफ होने के मद्देनजर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इसकी रिपोर्ट अतिरिक्त महानिदेशक सीआईडी सीबीआई को भेजी है।

विधायक मलिंगा ने मामले में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए मामले की जांच के बाद में सच्चाई सामने आने की बात कही है।

विधायक ने आरोप लगाया कि बिजली निगम के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तथा इस बात की शिकायत वह पहले बिजली मंत्री एवं अधीक्षण अभियंता को कर चुके हैं। इसी से परेशान होकर बिजली निगम के अधिकारियों ने उनका नाम लिया है।

भाषा स. पृथ्वी

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments