scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशपंजाब में कृषि और युवाओं के लिये रोजगार पर केंद्रित होगा कांग्रेस का घोषणापत्र: बाजवा

पंजाब में कृषि और युवाओं के लिये रोजगार पर केंद्रित होगा कांग्रेस का घोषणापत्र: बाजवा

Text Size:

चंडीगढ़, 21 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी जो घोषणापत्र जारी करेगी, वो कृषि, युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार एवं उद्योग पर केंद्रित होगा।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के प्रमुख बाजवा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम घोषणापत्र तैयार करते हुए समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं का ध्यान रखेंगे।’’

उनके मुताबिक, कांग्रेस के घोषणापत्र में कृषि पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा तथा राज्य में दूसरी हरित क्रांति लाने पर जोर होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में दूसरी हरित क्रांति की जरूरत है। फसलों के वर्गीकरण की जरूरत है।’’

बाजवा ने यह भी कहा कि घोषणापत्र में युवाओं और महिलाओं को रोजगार देने को दूसरी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments