scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ में आदिवासियों की पिटाई को कांग्रेस ने 'नक्सलियों' से जोड़ा, बाद में ट्वीट पर खेद जताया

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की पिटाई को कांग्रेस ने ‘नक्सलियों’ से जोड़ा, बाद में ट्वीट पर खेद जताया

मछली चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने सात आदिवासी युवकों की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में सरपंच के पति समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मछली चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने सात आदिवासी युवकों की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में सरपंच के पति समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले पर विवाद तब और बढ़ गया जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये कहा गया, ‘कौन हैं वो लोग जो आदिवासियों के बीच डर फैलाना चाहते हैं, जिससे नक्सलियों को बल मिले? इसके पीछे कौन ताकते हैं?’

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस ट्वीट के लिए खेद जताया है और कहा कि ट्वीट में कुछ भ्रामक गलतियां थीं.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा, ‘हमारे द्वारा किये गए ट्वीट में कुछ भ्रामक गलतियां थीं. सूचना मिलते ही हम खेद पूर्वक अपना ट्वीट हटा रहे हैं. तथ्य यह है कि पीड़ितों ने उक्त घटना की शिकायत गत दिवस 21 जून को दर्ज करवाई थी, जिस पर कार्यवाई करते हुए 24 घण्टे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.’

एक और ट्वीट में कहा गया, ‘सोशल मीडिया में बढ़ती भ्रामक खबरों के कारण एक जिम्मेदार दल होने के चलते सदैव यह डर रहता है कि कहीं किसी भी वायरल कंटेट से समाज में कोई दहशत का माहौल न पनप जाए. जिस कारण से प्राथमिक सूचना के आधार पर यह ट्वीट किया गया था. सूचना पुख्ता होने पर मामला थोड़ा अलग था. हमें खेद है.’

बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेर गांव में तालाब से मछली चोरी करने के आरोप में सात आदिवासी युवकों की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने ग्राम पंचायत के सरपंच के पति सत्यम यादव, जितेंद्र प्रताप यादव, बासदेव यादव, आलोक यादव, जयप्रकाश यादव, बंशीधर यादव, दीनानाथ यादव, देवसाय यादव, जमुना यादव और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

बलरामपुर के एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम ने बताया, ‘एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ लोगों को पेड़ से सटाकर मारपीट की जा रही थी. पता चला कि यह त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम चेरा का मामला है. विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया गया. 10 आरोपियों को गिरफतार किया गया है.’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि चेरा गांव में इस महीने की 15 तारीख को सत्यम यादव और उसके साथियों ने आदिवासी युवकों राजकुमार पंडो (22), देवरूप पंडो (30), रामबली पंडो (35), लालबिहारी पंडो (15), मंधारी पंडो (30), राजकुमार पंडो (22) और रामधनी पंडो (35) की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी थी.

उन्होंने बताया कि यादव और उसके साथियों ने आदिवासी युवकों पर गांव के तालाब में पाली गई मछलियों को चोरी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने युवकों पर 35-35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था. बाद में जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस को मामले की जानकारी मिली.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सोमवार को चेरा गांव के निवासी रामधनी पंडो ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया तब पुलिस ने आरोपी ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: राजे, रमन, रघुबर- BJP के ये पूर्व CMs सिर्फ नाम के पार्टी उपाध्यक्ष हैं, इन्हें कोई भूमिका नहीं मिली


 

share & View comments