जयपुर, 30 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें कोई भी आरोप लगाने से पहले अपने ‘गिरेबां’ में झांकना चाहिए’
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपर (प्रश्नपत्र) लीक हुए थे, लेकिन भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद से कोई पेपर लीक नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2021 की एसआई भर्ती प्रक्रिया में जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
भाजपा नेता ने कांग्रेस नेताओं द्वारा ‘अनुचित भाषा’ के इस्तेमाल की भी निंदा करते हुए कहा कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी उपनाम को लेकर ऐसे शब्द बोले थे, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और माफी मांगनी पड़ी।
उन्होंने कहा,‘‘अब एक बार फिर प्रधानमंत्री की माताजी के लिए गलत शब्दों का उपयोग किया गया, इससे ज्यादा राजनीति की गिरावट कभी नहीं देखी गई।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ प्रधानमंत्री की मां के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किसी भी देशभक्त को स्वीकार्य नहीं है। राजनीति में मर्यादा का पालन होना चाहिए और शब्दों का चयन सम्मानजनक होना चाहिए।’’
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.