भुवनेश्वर, 11 जुलाई (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ‘संविधान बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने बताया कि गांधी और खरगे के अलावा पार्टी महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर बारामुंडा मैदान जाएंगे, जहां वह किसानों और विभिन्न परियोजनाओं की वजह से विस्थापित हुए लोगों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।’’
दास ने कहा कि बैठक के बाद गांधी, खरगे और वेणुगोपाल ‘संविधान बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर गांधी चुनाव से पहले ओडिशा में ऐसे बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित करते हैं। हालांकि इस बार वह ऐसे समय में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं जब निकट भविष्य में कोई चुनाव नहीं है।’’
पुलिस ने भुवनेश्वर में कांग्रेस की रैली के मद्देनजर यात्रियों के लिए यातायात परामर्श जारी किया है और एयरपोर्ट स्क्वायर से जयदेव विहार स्क्वायर तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है।
इस बीच, अपने सदस्यों के लिए कल्याणकारी उपायों की मांग को लेकर ‘काम रोको अभियान’ चला रहे एक वाहनचालक संघ जो ने घोषणा की है कि वह कांग्रेस की रैली के मद्देनजर अपने प्रदर्शन में ढील देगा।
वाहनचालक महासंघ के अध्यक्ष प्रशांत मेंडुली ने कहा कि संघ के सदस्य राहुल गांधी की रैली में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर जाने वाले किसी भी वाहन को नहीं रोकेंगे।
राज्य में बसों, ट्रकों, टैक्सियों, ऑटोरिक्शा और अन्य व्यावसायिक वाहनों के चालकों की हड़ताल पर चिंता व्यक्त करते हुए दास ने आरोप लगाया, ‘‘राज्य सरकार ने साजिश रची है ताकि हड़ताल जारी रहे। उनकी इस साजिश के कारण राज्य के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आवश्यक वस्तुओं का परिवहन प्रभावित हुआ है।’’
ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चालकों को प्रदर्शन की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि संघ की सभी मांगों पर चर्चा हो चुकी है।
जेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘11 जुलाई को होने वाली कांग्रेस की रैली का समर्थन करना और एक दिन के लिए प्रदर्शन स्थगित करना दर्शाता है कि आंदोलन में राजनीति घुस गई है। प्रदर्शन के नाम पर निर्दोष चालकों को गुमराह न करें। मैं चालक भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे प्रदर्शन से दूर रहें।’’
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.