शिमला, 11 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी के बृंदावनी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पर खनन माफिया के कथित हमले के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राज्य में खनन माफिया को संरक्षण दे रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, जब मंडी के एसडीएम ओम कांत ठाकुर ने सोमवार शाम को कुछ लोगों को अवैध खनन करते देखा, तो एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया और उनका दांत टूट गया। पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
यहां जारी एक बयान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा, ‘इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि खनन माफिया कांग्रेस नेताओं की छत्रछाया में काम कर रहे हैं। नतीजतन, असामाजिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।’
मंडी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि सोमवार शाम को मंडी शहर में ब्यास के पास खदानों का निरीक्षण कर रहे एसडीएम पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि एसडीएम के चेहरे पर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि मौके से कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर भाग गए।
घटना पर हैरानी जताते हुए बिंदल ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम बिना पुलिस सहायता के अवैध रेत खनन की जांच करने ब्यास नदी पर पहुंचे थे। बिंदल ने कहा कि जब उन्होंने खनन रोकने की कोशिश की तो उन पर हमला किया गया।
उन्होंने कहा कि सोलन के बद्दी, बरोटीवाला क्षेत्र, ऊना, मंडी और कांगड़ा खनन माफिया से प्रभावित कुछ प्रमुख जिले हैं। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को खनन माफिया के संरक्षकों से भी सख्ती से निपटना चाहिए।
भाषा
अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.