scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशकांग्रेस नेता ने शाहरुख से गोवा में बीमार स्कूल शिक्षक से मिलने का आग्रह किया

कांग्रेस नेता ने शाहरुख से गोवा में बीमार स्कूल शिक्षक से मिलने का आग्रह किया

Text Size:

पणजी, 17 जून (भाषा) कांग्रेस की एक नेता ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और अन्य छात्रों से अपील की है कि वे गोवा के पणजी में गंभीर बीमारी से जूझ रहे अपने पूर्व शिक्षक ब्रदर एरिक डिसूजा से मिलने जाएं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सचिव सजारिता लैटफ्लांग ने कहा कि वह डिसूजा से मिलने के लिए गोवा गईं, जो उनके पूर्व शिक्षक और गुरु भी थे।

डिसूजा दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़ने वाले कई छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। उन्होंने शाहरुख के छात्र जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने हाल ही में ‘एक्स’ पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, ‘शाहरुख, यह आपके लिए एक संदेश है। मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करती, लेकिन मैं गोवा में हूं और अभी ब्रदर एरिक डिसूजा से मिलने आई हूं और हम उसे ‘दासू’ के नाम से जानते हैं। हममें से ज्यादातर लोग उन्हें ‘दासू’ के नाम से जानते हुए बड़े हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि आप अपने शूटिंग कार्यक्रम, अपने आईपीएल, शपथ ग्रहण समारोह और फिर निश्चित रूप से अन्य सभी कार्यक्रमों में बहुत व्यस्त हैं, जिनमें आपको भाग लेना है, लेकिन अनुरोध है कि यदि आप कृपया थोड़ा समय बचाकर कुछ मिनटों की दूरी पर उनसे मिलने आएं। मुंबई वास्तव में गोवा से बहुत दूर नहीं है, विमान से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है। यह वास्तव में अच्छा होगा। उनका स्वास्थ्य वास्तव में बिगड़ रहा है और अब वह बात नहीं कर सकते हैं।”

मुंबई आने से पहले दिल्ली में पले-पढ़े शाहरुख ने कुछ साल पहले अपने जीवन में डिसूजा के प्रभाव के बारे में विस्तार से बात की थी।

सजारिता ने अपने वीडियो में कहा, ‘वहां की ज्यादातर बहनें (नर्सें) उनसे (डिसूजा) मजाक करती हैं… ‘क्या आप सच में शाहरुख के आने का इंतजार कर रहे हैं’।’

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments