scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशMP के पूर्व CM, सांसद, कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का निधन, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने जताया दुख

MP के पूर्व CM, सांसद, कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का निधन, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने जताया दुख

उनके निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताते हुए उन्हें असली कांग्रेसी और मानवीयता से भरा बताया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह कोरोनावायरस संक्रमण के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से पीड़ित थे. उन्होने दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में अंतिम सांस ली. परिवार ने यह जानकारी दी है. वोरा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम, सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे. उनके निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताते हुए उन्हें असली कांग्रेसी और मानवीयता से भरा बताया.

उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि यूरिनरी इंफेक्शन के बाद उन्हें एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां वह वेंटिलर पर थे. सोमवार को उनका निधन हो गया. रविवार (20 दिसंबर) को ही वोरा का जन्मदिन था.

वह गत अक्टूबर महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और कई दिनों तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी.

वोरा ने अपने पांच दशकों से अधिक के राजनीतिक जीवन में पार्टी और सरकार में कई अहम भूमिकाओं का निर्वहन किया. वह इस साल अप्रैल तक राज्यसभा के सदस्य रहे और कुछ महीने पहले तक कांग्रेस के महासचिव (प्रशासन) की भूमिका निभा रहे थे.

उन्होंने करीब दो दशकों तक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और संगठन में कई अन्य जिम्मेदारियां निभाईं.

वोरा 1980 के दशक में दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे. केंद्र में पीवी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में उन्होंने स्वास्थ्य और नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में भी सेवा दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, ‘मोतीलाल वोरा जी उन वरिष्ठतम कांग्रेसी नेताओं में से थे, जिन्हें दशकों तक एक राजनीतिक करियर में व्यापक प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव था. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि उनके जाने से पार्टी का हर नेता, कार्यकर्ता दुखी है. वह कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण, धैर्य के प्रतीक थे.

सुरजेवाला ने भी हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें प्रतिबद्धता, समर्पण और निष्ठा का प्रतीक बताया है जिन्होंने अपनी पीढ़ी को प्रभावित किया.

कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया है कि मोतीलाल वोरा के निधन को लेकर दुख है, एक पुराने योद्धा, एक मूल्यवान सहयोगी, एक प्रिय मित्र जो हमेशा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध थे और हर समय उसके द्वारा खड़े थे. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन पर हार्दिक संवेदना. वह हमारे सबसे वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री के रूप में, मप्र के मुख्यमंत्री के रूप में, यूपी के राज्यपाल, महासचिव और AICC के कोषाध्यक्ष के रूप में बिताया.

 

share & View comments