scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशकांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताकर खारिज किया

कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताकर खारिज किया

Text Size:

जयपुर, 16 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताकर खारिज कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस के ‘सेंट्रल वॉर रूम’ के सह-अध्यक्ष शर्मा ने जोर देकर कहा कि घोषणापत्र भाजपा की विधानसभा चुनाव में आसन्न हार के प्रतीक के अलावा और कुछ नहीं है।

उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए दलील दी कि विपक्षी पार्टी मौजूदा कांग्रेस सरकार की योजनाओं को नया रूप देने का प्रयास कर रही है।

शर्मा ने कहा, “भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में महंगाई, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विश्वसनीयता की कमी है।”

शर्मा ने कहा कि भाजपा पिछले पांच वर्षों में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर चिंताओं को दूर करने में विफल रही और उन्होंने घोषणापत्र में ईआरसीपी को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करके पार्टी पर अवसरवादिता का आरोप लगाया।

उन्होंने भाजपा के वादों का कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार पहले से ही मेधावी लड़कियों के लिए मुफ्त स्कूटी, थानों में महिला डेस्क और केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा,“भाजपा का संकल्प जनता को गुमराह करने की एक चाल है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार पिछले पांच वर्षों से कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है। ”

शर्मा ने कहा, ‘भाजपा के वादों में कोई दम नहीं है।’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जिसमें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने, पांच साल में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां देने और पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता बढ़ाने का वादा किया गया है।

लड़कियों और महिलाओं के लिए कई योजनाओं का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि हर जिले में एक ‘महिला थाना’ और हर थाने में ‘महिला डेस्क’ के अलावा हर शहर में एक ‘एंटी-रोमियो’ दस्ता गठित किया जाएगा।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments