scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेश'सांप्रदायिक हिंसा ज्वालामुखी के लावा की तरह', जाकिया की याचिका पर दलील देते हुए भावुक हुए सिब्बल

‘सांप्रदायिक हिंसा ज्वालामुखी के लावा की तरह’, जाकिया की याचिका पर दलील देते हुए भावुक हुए सिब्बल

दिवंगत कांग्रेस नेता एहसान जाफरी की 28 फरवरी 2002 को हिंसा में गुलबर्ग सोसाइटी में हत्या कर दी गई थी. उसके एक दिन पहले गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी और गुजरात में दंगे हुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सांप्रदायिक हिंसा ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा की तरह है जो जमीन पर दाग छोड़ देता है. सिब्बल 2002 के दंगों के दौरान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 64 लोगों को ‘एसआईटी’ की क्लीनचिट को चुनौती देने वाली जाकिया जाफरी की ओर से दलीलें दे रहे थे.

सिब्बल ने जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सी टी रविकुमार की बेंच से कहा कि सांप्रदायिक हिंसा भविष्य में बदला लेने के लिए एक ‘उपजाऊ जमीन’ है और उन्होंने भी पाकिस्तान में अपने नाना-नानी को खो दिया था.

उन्होंने कहा, ‘सांप्रदायिक हिंसा ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा के समान है. यह संस्थागत हिंसा है.लावा पृथ्वी पर दाग छोड़ देता है. यह भविष्य में बदला लेने के लिए एक उपजाऊ जमीन है.’

भावुक सिब्बल ने जाफरी की याचिका पर सुनवाई कर रही बेंच से कहा, ‘मैंने पाकिस्तान में अपने नाना-नानी को खो दिया था.’

उन्होंने कहा कि वह किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं लेकिन विश्व को एक संदेश दिया जाना चाहिए कि यह ‘अस्वीकार्य’ है और ‘इसे सहन नहीं किया जा सकता.’ उन्होंने कहा कि यह एक ‘ऐतिहासिक मामला’ है क्योंकि चयन इन दोनों में से एक के बीच है कि यह सुनिश्चित होगा कि कानून का शासन कायम रहेगा या लोगों को छोड़ दिया जाएगा.

बता दें कि जाकिया जाफरी दिवंगत कांग्रेस नेता एहसान जाफरी की पत्नी हैं जिनकी 28 फरवरी 2002 को हिंसा के दौरान अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसाइटी में हत्या कर दी गई थी. उसके एक दिन पहले गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी और गुजरात में दंगे हुए थे.

सुप्रीम कोर्ट ने 26 अक्टूबर को कहा था कि वह 64 व्यक्तियों को क्लीन चिट देने वाली विशेष जांच दल (एसआईटी) की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ और मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा दिए गए औचित्य पर गौर करना चाहेगी.

share & View comments