scorecardresearch
Friday, 31 October, 2025
होमदेशजनता का भरोसा खो चुकी कांग्रेस ने राजनीतिक शिष्टाचार की मर्यादा पूरी तरह तोड़ी: दिल्ली CM रेखा गुप्ता

जनता का भरोसा खो चुकी कांग्रेस ने राजनीतिक शिष्टाचार की मर्यादा पूरी तरह तोड़ी: दिल्ली CM रेखा गुप्ता

यह विवाद पहली बार नहीं उठा है. इससे पहले बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मंच पर चढ़ गया था और पीएम मोदी तथा उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर बनाए गए एआई जनरेटेड वीडियो को लेकर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने इसे “घृणित कृत्य” बताते हुए कहा कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की मां का नहीं, बल्कि हर मां की गरिमा का अपमान है.

सीएम गुप्ता ने कहा कि जनता का भरोसा खो चुकी कांग्रेस ने राजनीतिक शिष्टाचार की मर्यादा पूरी तरह तोड़ दी है. इसे उन्होंने “पूर्वनियोजित साजिश” बताया.

एक्स पर पोस्ट करते हुए रेखा गुप्ता ने लिखा, “जनता का विश्वास खो चुकी कांग्रेस ने राजनीतिक शिष्टाचार की मर्यादा पूरी तरह तोड़ दी है. पहले तो उसने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी का सार्वजनिक मंच से अपमान किया और अब वही घृणित काम नकली एआई वीडियो के जरिए दोहराया जा रहा है. यह सिर्फ प्रधानमंत्री जी की माताजी का अपमान नहीं है, बल्कि हर मां की गरिमा पर चोट है. यह कोई संयोग नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है. राहुल गांधी के इशारे पर प्रधानमंत्री जी की पूज्यनीय मां का लगातार अपमान किया जा रहा है. कांग्रेस का यह नफरत भरा और ओछा व्यवहार महिलाओं और माताओं के सम्मान का गंभीर उल्लंघन है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी संस्कृति में मां को सर्वोच्च स्थान दिया गया है और कांग्रेस बार-बार उस पर चोट पहुंचा रही है. हर भारतीय मां का सम्मान सुरक्षित रहना चाहिए. कांग्रेस को यह नफरत की दुकान बंद करनी चाहिए और देश की हर मां से माफी मांगनी चाहिए.”

दरअसल, बिहार कांग्रेस द्वारा साझा किया गया एक एआई जनरेटेड वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी दिवंगत मां हीराबेन मोदी का सपना देखते हुए दिखाया गया है. वीडियो में वह अपनी राजनीति पर प्रधानमंत्री को फटकार रही हैं.

यह विवाद पहली बार नहीं उठा है. इससे पहले बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मंच पर चढ़ गया था और पीएम मोदी तथा उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहे थे.

इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार हमला बोला. पार्टी ने खासतौर पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यह अपमान केवल उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों का है.

पीएम मोदी ने कहा था, “मां हमारी दुनिया है. मां हमारा आत्मसम्मान है. कुछ दिन पहले बिहार जैसी परंपराओं वाली भूमि पर मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा होगा. राजद-कांग्रेस ने मेरी मां का अपमान किया. यह सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है.”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि वह अपनी मां से इसलिए अलग हुए ताकि देश की हर महिला की सेवा कर सकें. उनकी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था और वह 100 वर्ष की आयु पूरी कर दुनिया से विदा हुईं, लेकिन राजद और कांग्रेस ने उनका अपमान किया.


यह भी पढ़ें: ‘SoO का बढ़ाया जाना सिर्फ दर्द निवारक, मणिपुर को राजनीतिक समाधान की ज़रूरत’ — मिज़ोरम CM लालदुहोमा


 

share & View comments