नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को अपनी आंध्र प्रदेश इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री जेडी सीलम समते दो नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के प्रदेश प्रभारी मणिकम टैगोर की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय पीएसी का गठन किया गया है।
पीएसी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला रेड्डी, पार्टी के वरिष्ठ नेता एमएम पल्लमराजू, के. राजू, एन रघुवीर रेड्डी और कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया।
सीलम और पूर्व विधायक मस्तान वली को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
भाषा हक हक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.