नई दिल्ली : कांग्रेस ने गायक अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने के मोदी सरकार के फैसले का भाजपा द्वारा बचाव किए जाने पर सोमवार को दावा किया कि इससे भाजपा का ‘फर्जी राष्ट्रवाद’ बेनकाब हो गया है.
पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यह भी कहा कि सामी को देश का एक बड़ा सम्मान देना 1965 युद्ध के भारतीय नायकों का अपमान है.
दरअसल, सामी के पिता पाकिस्तानी वायुसेना में थे और 1965 के युद्ध में शामिल हुए थे.
शेरगिल ने कहा, ‘भाजपा का संवाददाता सम्मेलन और अदनान सामी का बचाव करने से उसके फर्जी और छद्म राष्ट्रवाद की कलई खुल गई है.
उन्होंने यह सवाल भी किया कि करगिल युद्ध में शामिल हुए सैनिक सनाउल्लाह को ‘घुसपैठिया’ घोषित कर दिया गया, जबकि उस सामी को पद्म सम्मान दिया जा रहा है जिसके पिता ने पाकिस्तानी वायुसेना में रह कर भारत के खिलाफ गोलाबारी की थी?
गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अदनान सामी को पद्मश्री देने के मोदी सरकार के फैसले की आलोचना पर सोमवार को कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या वे सिर्फ उन मुसलमानों को पसंद करते हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत और इसकी संस्थाओं के खिलाफ हैं.