scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशजयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

जयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Text Size:

जयपुर, 21 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के विरोध में बृहस्पतिवार को जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विरोध-प्रदर्शन में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी व परसादी लाल मीणा सहित बड़ी संख्या में विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन जारी किए जाने के विरोध में पार्टी ने प्रदर्शन की घोषणा की थी। नेशनल हेराल्ड से संबंधित धनशोधन मामले में सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments