scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशबंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रसेनजीत को उम्मीदवार घोषित किया

बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रसेनजीत को उम्मीदवार घोषित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को प्रसेनजीत पुइतुंड्य को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया।

यह सीट भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे से रिक्त हुई है। सुप्रियो ने पिछले साल तृणमूल में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रसेनजीत पुइतुंड्य की उम्मीदवारी की घोषणा की है। इसके अलावा बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कमरुज्जमान चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।”

तृणमूल ने बाबुल सुप्रियो को बालीगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है। विधायक व राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के नवंबर 2021 में निधन से बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments