scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअवैध बार मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, स्मृति ईरानी ने कहा- बेटी सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट है

अवैध बार मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, स्मृति ईरानी ने कहा- बेटी सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट है

स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी ज़ोइश के गोवा में 'अवैध बार' चलाने के सभी आरोपों का खंडन किया है. हालांकि जब भाजपा ने एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई.

Text Size:

शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के उन आरोपों का कड़े शब्दों में खंडन किया कि उनकी बेटी गोवा में ‘अवैध’ बार चलाती है. वहीं भाजपा नेता इस मसले पर सतर्कता के साथ अपनी बात रखते हुए नजर आए. ईरानी ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनकी बेटी ज़ोइश, सिर्फ कॉलेज की एक छात्रा है और आरोप लगाने वालों को उन्होंने कानूनी अदालत और लोगों की अदालत के समक्ष ले जाने की धमकी दी.

भाजपा ने एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां कई नेताओं ने चुप रहने का विकल्प चुना और सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा जैसे कुछ नेता ट्विटर पर उनके बचाव में आए. भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने भी ट्वीट किया कि आरोप ‘बिल्कुल अस्वीकार्य’ हैं.

भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी उनके साथ खड़ी है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईरानी पहले ही अपना ‘बचाव’ कर चुकी हैं और पार्टी स्थिति पर नज़र रखे हुए है. एक अन्य नेता सुनील देवधर ने बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को ट्वीट किया, जिसे ईरानी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास से संबोधित किया था.

पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘कागजों में उनकी बेटी का नाम नहीं है. भले ही वह रेस्टोरेंट से जुड़ी हो, लेकिन उसने कुछ भी अवैध नहीं किया है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां जिस व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस लिया गया है, उसकी मृत्यु हो जाती है और फिर उसे स्थानांतरित कर दिया जाता है. डाक्यूमेंट्स कुछ भी साबित नहीं करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सिर्फ उन्हें निशाना बनाना चाहती है क्योंकि वह गांधी परिवार से मुकाबला कर रही हैं.’

हालांकि पार्टी के भीतर कुछ लोगों का मानना है कि जो वीडियो और इंस्टाग्राम रिपोर्ट सामने आई हैं – कांग्रेस ने जिन्हें शेयर किया है- उन्हें प्रेस को संबोधित करने से पहले ध्यान में रखा जाना चाहिए था.

भाजपा के एक अन्य नेता ने कहा, ‘मंत्री ने कुछ भी गलत नहीं किया है और इसलिए उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है. जहां तक इस खास घटना का सवाल है, वह इससे निपट लेंगी.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरानी को उनकी बेटी के ‘अवैध बार’ चलाने के आरोपों पर बर्खास्त करें.

ईरानी ने आरोपों का खंडन किया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को ‘राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की नेशनल हेराल्ड मामले में 5,000 करोड़ रुपये की लूट’ पर उनके मुखर रुख के कारण निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया, ‘यह आरोप कि मेरी बेटी एक अवैध बार चलाती है, दुर्भावनापूर्ण है. यह कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर किया गया है क्योंकि मेरे पास भारतीय खजाने की 5,000 करोड़ रुपये की लूट के लिए सोनिया और राहुल गांधी से सवाल करने और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का दुस्साहस था.’

एक बयान में ज़ोइश के वकील किरत नागरा ने कहा कि हमारे मुवक्किल की मां  प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी के राजनीतिक जीवन को खत्म करने की कोशिश कर रहे विभिन्न ‘गलत, तुच्छ, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक सोशल मीडिया पोस्ट, घोर झूठ पर आधारित हैं.’

नागरा ने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. वह बताते हैं, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने सच्चे तथ्यों का पता लगाए बिना केवल एक गैर-मुद्दे को सनसनीखेज बनाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा लिया है …’


यह भी पढ़ेंः तेलंगाना के गांवों में 2023 के चुनावों से पहले BJP की तैयारी, हर क्षेत्र में होगी ‘स्कूटर यात्रा’


‘फर्जी आरोप, दुर्भावनापूर्ण अभियान’

कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले को ‘बहुत गंभीर’ करार दिया था और बार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नोटिस देने वाले अधिकारी का गोवा अधिकारियों के दबाव में तबादला किया जा रहा है.

ईरानी द्वारा आरोपों से इनकार करने के तुरंत बाद, पवन खेड़ा ने एक ट्वीट में कहा: ‘कौन सी स्मृति जुबिन ईरानी झूठ बोल रही है? जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को कहा था कि उन्हें अपनी बेटी के रेस्तरां पर गर्व है या फिर आज वाली स्मृति ईरानी, जो कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का सिली सोल्स बार एंड कैफे से कोई लेना-देना नहीं है?’

खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘स्मृति ईरानी की बेटी जिस बार को चला रहीं हैं, उसका लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है जिसकी मई 2021 में मृत्यु हो गई थी. लाइसेंस जून 2022 में गोवा में लिया गया था. यानी जिस व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस है, उसकी 13 महीने पहले मौत हो गई थी. यह पूरी तरह से अवैध है.’

गोवा के नियमों की ओर इशारा करते हुए खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि राज्य में एक रेस्टोरेंट को सिर्फ एक बार लाइसेंस मिल सकता है, लेकिन इस रेस्टोरेंट को दो बार लाइसेंस मिले है.

ईरानी ने इसे ‘दुर्भावनापूर्ण कैंपेन’ करार देते हुए कहा, ‘दो अधेड़ उम्र के पुरुषों ने 18 साल की बच्ची के चरित्र की हत्या करने की हिम्मत की है. उसका दोष सिर्फ इतना है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

कांग्रेस द्वारा साझा किए गए आरटीआई पर सवाल उठाते हुए ईरानी ने कहा, ‘जयराम रमेश ने कहा कि वह एक आरटीआई के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप लगा रहे हैं. मैं जयराम रमेश से पूछती हूं कि क्या उस आरटीआई आवेदन में मेरी बेटी का नाम है. क्या जवाब में मेरी बेटी का नाम लिया गया था?’.

खेड़ा ने एक साक्षात्कार की क्लिप भी साझा की जिसमें उनकी बेटी को रेस्तरां के मालिक के रूप में पेश किया जा रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा साझा की गई मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक अन्य रिपोर्ट में ईरानी को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए दिखाया गया है कि उन्हें अपनी बेटी पर कितना ‘गर्व’ है. रिपोर्ट में लिखा है, ‘स्मृति ईरानी ने एक पॉजिटिव रिव्यू को री-पोस्ट किया जो उनकी बेटी के रेस्तरां को मिला था’

ईरानी आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी सिर्फ एक छात्रा है और उसका रेस्तरां से कोई लेना-देना नहीं है.

ईरानी ने कहा, ‘लड़की फर्स्ट ईयर कॉलेज स्टुडेंट है. वह राजनीति में नहीं है. वह एक सामान्य कॉलेज की छात्रा है. लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि लड़की एक अवैध बार चला रही है. मैं पवन खेड़ा को बताना चाहती हूं कि मेरी 18 साल की बेटी सिर्फ कॉलेज की एक छात्रा है, मेरी बेटी कोई बार नहीं चलाती.’

मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि मुझे जवाब देना चाहिए लेकिन मैं अब उनसे कानून की अदालत और लोगों की अदालत में जवाब मांगूंगी.’

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस मामले को सोमवार को संसद में उठाएगी.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: ‘बहुत कुछ गलत हो गया’- मध्य प्रदेश निकाय चुनावों में हार के बाद आत्ममंथन की मुद्रा में है BJP


 

share & View comments